करते हैं बापू तेरा हरपल शुक्रिया
करते हैं बापू तेरा हरपल शुक्रिया
खुशिया जो दी है उसका भी शुक्रिया
हम तेरा दिया खाएं, तेरे ही गुण गायें,
जीवन जो दिया है उसका भी शुक्रिया,
खुशिया जो दी है उसका भी शुक्रिया,
जब से यह देखि मैंने सूरत यह तेरी,
आँखों में बस गई मूर्त ये तेरी,
तेरा दर्शन मुझे मिला, मुरझाया फूल खिला,
नज़रे जो दी है, उसका भी शुक्रिया,
खुशिया जो दी है उसका भी शुक्रिया,
हर पल मेरी ज़ुबान पर हो नाम तेरा,
तेरा गुणगान करना हो काम तेरा,
तेरा सुमिरन सदा करू, तेरा ही ध्यान धरु,
वाणी जो दी है उसका भी शुक्रिया,
खुशिया जो दी है उसका भी शुक्रिया,
तेरी ही कृपा से लग्न लगी है,
सोई हुई तक़दीर जगी है,
तेरी भक्ति मुझे मिली, जीवन की राह सजी,
भक्ति जो दी है उसका भी शुक्रिया,
खुशिया जो दी है उसका भी शुक्रिया,
करते है बापू तेरा हरपल शुक्रिया……..