Jhanda Sahib
ओम शहंशाह झण्डे की सदा ही जय हो
मंदिर श्री ओम नारायण हरनाम जी, ढक्का साहिब, दिल्ली की पवित्रा पावन भूमि को करोड़ों वन्दन है जहाँ बापू श्रद्धाराम जी महाराज जी ने अपने सतगुरु श्री 108 बापू हरनाम जी महाराज जी की पुण्य-स्मृति में भव्य मन्दिर की स्थापना की और अपने कर कमलों द्वारा यहाँ परम पवित्रा ओम शहंशाह झंडा साहिब जी के स्वरुप में कल्प वृक्ष की स्थापना की और यह वरदान दिया कि परम पवित्रा झंडा साहिब जी बापू ओम जी महाराज जी तथा बापू हरनाम जी महाराज जी का निशान है। जो भी श्रद्धालु भक्त इसकी छत्राछाया में आकर सच्चे हृदय से प्रार्थना करेगा उसकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी। असंख्य भक्त प्रतिदिन यहाँ आकर परम पवित्रा ओम शहंशाह झंडा साहिब जी को नमस्कार करते हैं और मनवांछित पफल पाते हैं।