मेरा कोउ न सहारा बिन तेरे, बापू ओम शहंशा मेरे,
मेरा कोउ न सहारा बिन तेरे, बापू ओम शहंशा मेरे,
असा ला लये नंदाचौर डेरे, बापू ओम…….
दुनिया ने मुझको ठुकराया, छड़ सारा जग तेरी शरण में आया, मैं ता देख लये यार बहुतेरे, बापू ओम……..
जिसने तेरा नूर पहचाना, जुड़ गया उँदा तेरे संग बाना, काटो जनम जनम दे फेरे, बापू ओम ……..
काम क्रोध ने मुझको पकड़ा, मोह माया ने ऐसा जकड़ा, काटो माया वाले बंधन मेरे, बापू ओम…….
भटक भटक तेरे दर पे आया, आके मैंने सब कुछ पाया, दे दो नाम दान प्रभु मेरे, बापू ओम…..
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे
बापू ओम……