लिखने वाले लेख मेरे मे लिखदे अपनी पाक कलम से !

लिखने वाले लेख मेरे मे लिखदे अपनी पाक कलम से !

लिखने वाले लेख मेरे मे लिखदे अपनी पाक कलम से !

#रुहकीअरदास

लिखने वाले लेख मेरे मे…….
लिखदे अपनी पाक कलम से !

हो एहसास सतगुरु सेवा का…
मुझको मेरे हर इक करम से !!

खुली या हो बन्द आँखें मेरी…..
बस सतगुरु का ही नजारा हो !

उठे जो मेरा कोई भी कदम……
मंजिल सतगुरु का द्वारा हो !!

इक ही शब्द मे सब समाया…..
राम कृष्ण अल्लाह खुदा !

सतगुरु ने जो बख्शा पावन…..
उससे हो हर स्वांस जुड़ा !!

हाथो मे रहे हाथ सतगुरु का….
हर क्षण सतगुरु सहारा हो !

पानी के संग मीन का जीवन…
सो सतगुरु मेरा गुजारा हो !!

मिले आलना श्री गुरु चरणन…
सिर पे छत हो श्री पावन कर !

दासनदास के जीवन मे विधाता ..
श्री सतगुरु प्रेम का रंग भर !!

Author Info

OmNandaChaur Darbar

The only website of OmDarbar which provide all information of all Om Darbars