रोती आँखे रोने दे!
बापूजी के चरण को धोने दे!
जब कोई दीवाना रोता है!
दर्द बापूजी को भी होता है..!!
आंसू तो कभी आँखो में ये भरने नही देता ,
और दर्द भी चेहरे पे उभरने नही देता ,
इस तरहा रखता है मेरा बापू ,
मुझको समेटकर की मै ,
टूट भी जाऊ तो मुुझे , बिखरने नहीं देता