दस रुपय में दो मकान
Bapu ji kathaye
दस रुपय में दो मकान
बापू जी के मुखारविन्द से जिस भक्त के लिए जो आर्शिवाद निकलता था वह पूर्ण भी अवश्य होता था। दिल्ली के श्री अविनाश चैधरी की धर्म पन्ति ने एक बार बापू जी को दस रुपये अर्पण करते हेतु माथा टेका। बापू जी ने उन रुपयों को वापिस उनकी झोली में डालकर कहा कि इन रुपयों से तुम्हारे दो मकान बनेगे। हालांकि उन्होने वो पैसे खर्च कर दिए फिर भी समय आने पर उनको दो मकान बने और उनके अनुसार उनके परिवार पर बापू जी की कृपा सदैव बनी रही है।