Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

जप,तप,दान,भक्ति से भरपूर “माघ माह” (ओम मंदिर,खेडा कालोनी 14/1/19)

14 January, 2019

जप,तप,दान,भक्ति से भरपूर "माघ माह"

बापू जी की लाडली ,प्यारी संगत जी

🙏जय बापू दी जी🙏

जप,तप,दान,भक्ति से भरपूर "माघ माह"

आप सभी को बड़े हर्ष व श्रद्धा के साथ सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 14/1/19 दिन सोमवार को जप,तप,दान,भक्ति से भरपूर “माघ माह”की पावन सक्रांति है ,इस उपलक्ष्य मे कल श्री ओम मंदिर,खेडा कालोनी में प्रातः 9.00 बजे से पावन श्री सुखमनी जी साहिब का पाठ व कीर्तन होगा तथा आरती के उपरांत दोपहर 11.00 बजे पवित्र झंडा साहिब की अरदास होगी व उसके बाद भोग लगा लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा।

🙏आप सभी से अनुरोध है कि उक्त आयोजन में समयानुसार भाग लेकर पूण्य के भागी बने।🙏

Details

Date:
14 January, 2019
Event Categories:
,