
- This event has passed.
प्रकाश दिवस – बापू श्री भानुदत्त जी महाराज जी
25 November, 2017 @ 10:00 am - 1:00 pm

प्रकाश दिवस – बापू श्री भानुदत्त जी महाराज जी
बापू जी की लाडली ,प्यारी संगत जी
जय बापू दी जी🙏🙏
दिनांक 25/11/17 दिन शनिवार को परम पूज्यनीय ,प्रातःस्मरणीय ,परम तपस्वी 108 बापू श्री भानुदत्त जी महाराज जी का प्रकाश दिवस बड़ी श्रद्धा एवम धूमधाम के साथ श्री ओम मंदिर रुद्रपुर में मनाया जा रहा है इस उपलक्ष्य में कल प्रातः 10.00 बजे से पवित्र श्री सुंदरकांड जी का पाठ एवम कीर्तन होगा ।आरती के बाद दोपहर 1.00 बजे भोग लगा ब्रह्मभोज लंगर वितरित किया जाएगा।
आप सभी से अनुरोध है कि उक्त आयोजन में सपरिवार भाग लेकर पूण्य के भागी बने।।
🙏निवेदक🙏
श्री ओम दरबार सेवा समिति
रुद्रपुर