
- This event has passed.
जप,तप ,भक्ति व दान का पवित्र माह माघ (ओम मंदिर 15/1/19)
15 January, 2019

बापू जी की लाडली प्यारी साध संगत जी
🙏जय बापू दी जी🙏

आप सभी को लोहड़ी पर्व व मकर सक्रांति की हार्दिक बधाई
जैसा कि आप सभी को विदित ही है कि 14/1/19 दिन सोमवार को पावन मकर सक्रांति का पर्व है इस दिन से जप,तप ,भक्ति व दान का पवित्र माह माघ आरम्भ हो रहा है।हमारे दरबारों में इस माघ के पवित्र महीने को बड़ी श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाने की परंपरा रही है।पिछले दो वर्षों से आप सभी के सहयोग से इस माह को रुद्रपुर स्थित श्री ओम मंदिर में बड़ी धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15/1/19 दिन मंगलवार से पूरे महीने प्रातः 6.00 बजे से पवित्र श्री ओम चरित्रामृत जी का पाठ ,माघ महत्तम की कथा व कीर्तन के बाद ठीक 7.00 बजे आरती होगी।आरती के बाद भोग लगा चाय व प्रसाद मंदिर के सामने जनसामान्य में वितरित किया जाएगा । आप सभी से आग्रह है कि इस माघ महातम के पावन आयोजन में आप भी समय से रोजाना पहुंच कर पूण्य लाभ प्राप्त करें।
🙏🙏
Details
- Date:
- 15 January, 2019
- Event Categories:
- Darbar Rudrapur, Mahayagya, Programs, Upcoming Events
Venue
- Shri Om Mandir, Darbar Rudrapur (Uttarakhand)
-
6, Khera Colony, Kichha By-Pass Road
Rudrapur Dist. Udham Singh Nagar, Uttrakhand 263153 India + Google Map - Phone
- 09927044999