मुस्कराते रहिए Small 100 Plus Inspirational Learning Quotes

मुस्कराते रहिए😊
उम्र का पता नहीं कब निकल जाए
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


हर वक़्त नया चेहरा,
हर वक़्त नया वजूद,
आदमी ने आईने को..
हैरत में डाल दिया है…
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


सब दुःख दूर होने के
बाद मन प्रसन्न होगा
ये आपका भ्रम है..!

मन प्रसन्न रखो
सब दुःख दूर हो जायेंगे
ये हकीकत है… !!!!

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


 

लोगों के काम आते रहिये…. क्योंकि , क़ुदरत का एक उसूल है कि…

जिस कुंँए से लोग पानी पीते रहें ,वो कभी सूखता नहीं है …!!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


रब के सज़दे ने अब ऐसा बना दिया है मुझे,

ना किसी के ल़फ्ज चुभते है

और

ना किसी की खामोशी।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


तुलना के खेल में मत उलझो,
क्योंकि इस खेल का कहीं कोई अंत नही..!

जहाँ तुलना की शुरुआत होती है,
वही से आनंद और अपनापन खत्म होता है…..!

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


जिसमें सब्र है, वही तो शबरी है…..
और
जो शबरी हो गया, उसे ईश्वर तक नहीं जाना पड़ता, अपितु
स्वयं ईश्वर उसके द्वार पर आया करते हैं…..!!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


खूबसूरत है….वो जज्बात जो,
दुसरों की भावनाओं को समझ जाये।।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


तुम कहीं
वक़्त की बातों में
न आ जाना….

ये कभी
हमसे भी कहता था

मैं तेरा हूँ…!!!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


उस मुस्कान से खूबसूरत
और कुछ नहीं है..

जो आंसुओं से संघर्ष
कर के आती है..
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


बात लगाव और एहसास की होती है,

वरना मैसेज तो कंपनी वाले भी कर देते है
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


आज तो❤दिल ने भी अजीब धमकी दे दी🕉नाम जप ले नहीं तो धड़कना छोड़ दूंगा
🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


पूरी दुनिया जीत सकते है, संस्कार से…!
और..,
जीता हुआ भी हार जाते है,
अहंकार से…!!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


बचपन की सबसे बड़ी
ग़लतफ़हमी ये थी की
बड़े होते ही ज़िन्दगी
मज़ेदार हो जाएगी।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


खटकता तो उन को हुँ साहब,

जहाँ मैं झुकता नही…

बाकी

जिन को अच्छा लगता हुँ,

वो कही झुकने भी नहीं देते!!

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


सुख के लालच में ही,
नये दु:ख का,
जन्म होता है।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


सुखद जीवन के तीन राज़

दुआ की जाए

दुआ दी जाए

और दुआ ली जाए

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


अहम जिनमें
कम होता हैं,

अहमियत
उनकी उतनी ही ज्यादा होती है !
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


सम्पर्क नियमित रूप से बनाए
रखना चाहिए……………………..,
क्योंकि…अज़नबियों के शोर से
ज्यादा…….अपनों की चुप्पी अधिक
परेशान करती है………………..!!!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


चलो……!!तलाशते है…कोई तरीका ऐसा…!
मंद “हवा” भी चले, और”चिराग” भी जले…!!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


प्रेम की डोर बहुत नाज़ुक होती है..!!

लेकिन मजबूत भी इतनी कि वह ईश्वर को भी बांध सकती है….!!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


हम तो चाहते हैं हमेशा मासूम बने रहना ..

ये जो जिंदगी है कि रोज समझदार किये जा रही है..!!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


धैर्य एक कड़वा पौधा है ,

पर फल मीठे आते हैं !
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


किसी किसी को थमाता है
चाबियाँ घर की…

खुदा हर किसी को अपने
घर का पता नहीं देता…
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


रिश्तों
_की बातें बस
दिल तक रखना……!_

दिमाग चालाक है,
हिसाब लगाऐगा………..!!

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


……✍🏻

एहसासों के पांव नहीं होते,
फिर भी दिल तक पहुंच ही जाते हैं!

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


यादों की कश्ती से पार कर लेंगे जिंदगी का सफर,,,,
शर्त बस ये है की उस पार भी तुम मिलो •••!!!!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


एक ये जहाँ
एक वो जहाँ

दोनों के बीच फ़र्क़ फ़क़त एक साँस का….

चल रही है तो यहाँ
और
रुक गयी है तो वहाँ…।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


कितना भी…
ज्ञानियों के साथ बैठ लो,
“तजुर्बा”
बेवकूफ बनने के बाद ही मिलता है।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


विरासत में, वसीयत तो… मिल सकती है…!

…लेकिन… मुक्ति तो, कर्मो के …. अधार पर ही मिलनी है..!!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


हाल मीठे फलों का मत पूछिये जनाब
रात दिन चाकू की नोक पे रहते है
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


” छोटी सोच ”
शंका को जन्म देती है….

और बड़ी सोच
” समाधान ” को…

“सुनना” सीख लो तो “सहना” सीख जाओगे,

और

“सहना” सीख लिया तो “रहना” सीख जाओगे।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


शब्द तो यदा-कदा
चुभते ही रहते हैं सबके,
जब
मौन चुभ जाए किसी का
तो सम्भल जाना चाहिए..!

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


सुख का अर्थ है जो मिल रहा है उसका आनंद लेना।
दुख का अर्थ है कि मुझे और चाहिए।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


पहाड़ो पर बैठ कर तप करना सरल है…
लेकिन परिवार मे सबके बीच रहकर धीरज बनाये रखना कठिन है और यही तप है।
अपनो में रहे, अपने मे नही।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


शब्दों का भी तापमान होता है,

ये सुकून भी देते हैं और जला भी देते हैं।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


गलतियां
सुधारी जा सकती है,

गलतफहमियां भी
सुधारी जा सकती है,

लेकिन…

गलत धारणाएं –
कभी सुधारी नही जा सकती.!!

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


“शिकवे मुझे भी जिंदगी से है

साहब

पर मौज में जीना है

इसलिए शिकायते नहीं करता”

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


“घमंड की बीमारी”

शराब जैसी है साहब,

खुद को छोड़कर सबको पता चलता है कि इसको चढ़ गयी है।।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं,

और अनुभव से अर्थ..

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


मुँह में ज़बान सब रखते हैं……
………..मगर……………

कमाल वो करते हैं……..
जो उसे संभाल के रखते हैं……….
🙏🙏🙏🙏🙏


क्या दस्तख़त दूँ अपने वजूद का दोस्तों…!

किसी के ज़हन में आऊं और वो मुस्कुरा दे बस यही काफी है…!!.
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


लफ्ज़ों के इत्तिफाक में कुछ यूँ बदलाव करके देखिये …

आप देख के न मुस्कुराईये …बस …मुस्कुरा कर देखिये ..

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


कोई पसंद आये वो प्रेम नहीं,
सारी उम्र वही पसंद रहे वह प्रेम है….
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


इंसान वही श्रेष्ठ है जो बुरी
स्थिति में फिसले नहीं
एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


कमाई की कोई तय परिभाषा नहीं होती…

धन,
तजुर्बा,
रिश्ते,
सम्मान और सबक

सब कमाई के ही रूप हैं…

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


सारी ज़िन्दगी की भागदौड़ का मेहनताना भी क्या खूब है, चेहरे पे झुरियाँ, और अपनों से दूरियां,

जिन्दगी समझ आ गयी तो अकेले में मेला, और ना समझ आयी तो, मेले में भी अकेला ।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


रिश्ते जब मजबूत होते हैं
बिन कहे महसूस होते हैं

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


आजाद रहियें विचारों से,

_लेकिन

बंधे रहियें संस्कारो से..!!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


बहुत ही खूबसूरत हैं,
आप के एहसास की खुशबू,
जितना भी सोचते हैं
महक जाते हैं
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


संबंध उसी आत्मा से,
जुड़ता है जिनका हमसे,

पिछले जन्मों का कोई रिश्ता’
होता है’
वरना दुनिया के इस भीड़ में,,
कौन किसको जानता है..
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


इन्सान का पतन उस समय
शुरू हो जाता है
जब
अपनाें काे गिरानें की
सलाह गैराे से लेना शुरू
कर देता है

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


याद रखना सपने तुम्हारे हैं तो पूरा भी तुम ही करोगे….ना ही हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे और ना ही लोग…

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


कोई हमारी गलतियां निकालता है तो हमें खुश होना चाहिए क्योंकि कोई तो है जो हमें पूर्ण दोष रहित बनाने के लिए अपना दिमाग और समय दे रहा है..

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


रिश्तों को शब्दों का मोहताज़ ना बनाइये …अगर अपना कोई खामोश है, तो खुद ही आवाज लगाइये! ………सीमेंट से यही सीख मिली कि “जोड़ने के लिए नर्म होना ज़रूरी है और जोड़े रखने के लिए सख़्त…!”
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


यह जरूरी नही कि सारे संसार से नाता जोड़कर हम स्वयं से परिचित हो जायें, मगर स्वयं से जुड़कर हम समूचे संसार से यथार्थरूप में एकाकार हो जाते है, यह सौ फीसदी सत्य है ।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो गति धीमी करने से झटका नहीं लगता… उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो, शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नही लगते। चलते रहिए…
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


मुझे किसी की जरूरत नहीं है -‘अहम’

सबको मेरी जरूरत है- ‘वहम’
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


बच्चपन भी
कितना खुबसूरत था
तब खिलौनै ही जिदंगी थे
आज जिदंगी ही खिलौना है….
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


कोई विश्वास तोड़े तो उसका भी धन्यवाद करें क्योंकि…
वो ही हमे सिखाते है की विश्वास बहुत सोच -समझकर करना चाहिए ..!!!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


ना देखो मेरी झुर्रियों को इस तरह ताज्जूब से

लगाये हैं उम्र ने बरसों,मेरा ये सिंगार करने में
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


जीवन में बदलाव करने का सबसे गुप्त रहस्य अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा का इस्तेमाल पुरानी चीज़ों के रगड़े झगड़ों पर ना करके अपना पूरा फ़ोकस नई चीज़ों के निर्माण करने में झोंक दे, “बदलाव शुरू हो जाएँगे”..
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


“जिंदगी एक बार मिलती हैं,”, बिल्कुल गलत है। सिर्फ मौत ही एक बार मिलती है। जिन्दगी तो हर रोज मिलती है। इसे भरपूर तरीके से जियें।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


ज़िन्दगी समझ नहीं आई तो
मेले में अकेला,
ज़िन्दगी समझ आ गई तो
अकेले में मेला…

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


‘मुस्कान’ मानव हृदय की मधुरता को दर्शाता है और ‘शांति’ बुद्धि की परिपक्वता को.. और दोनों का ही होना “मनुष्य की संपूर्णता” को बताता है इसलिए मुस्कुराते हुए शांति के साथ परिपूर्ण जीवन जीने का आनंद लें।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


पत्थर में एक ही कमी है कि वो पिघलता नही है

लेकिन यही उसकी खूबी है कि वो बदलता भी नही है
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


चेहरे की चमक और,घर की ऊंचाईयों पर मत जाना ……..घर के बुजुर्ग,अगर मुस्कुराते मिलें,तो समझ लेना कि,
आशियाना अमीरों का है …!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


भूख
रिश्तों को भी लगती है
प्यार
परोस कर तो देखिये.
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


दर्द भी वही देते हैं , जिन्हे हक दिया जाता हो…

वर्ना गैर तो धक्का लगने पर भी , माफी माँग लिया करते हैं…
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


समस्या का अंतिम हल ” माफ़ी ” ही है

कर दो
या माँग लो

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


खूबी और खामी
दोनो ही होती है लोगों में… आप क्या तलाशते हो
ये महत्वपूर्ण है…!

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


खामोशिया ही बेहतर है
ज़िन्दगी के सफर में….

लफ़्ज़ों की मार ने
कई घर तबाह किये है…..
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


इज्ज़त और तारीफ
मांगी नहीं जाती
कमाई जाती है*।।।।।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी कुर्बान की है
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


हर किसी के पास, अपने अपने मायने हैं..!
खुद को छोड़, सिर्फ दूसरों के लिये आईने हैं…
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


अभ्यास हमें बलवान बनाता हैं ,
दुःख हमें इंसान बनाता हैं,
हार हमें विनम्रता सिखाती हैं,
जीत हमारे
व्यक्तित्व को निखारती है,
लेकिन
सिर्फ़ विश्वास ही है,
जो हमें
आगे बढने की प्रेरणा देता है.
इसलिए हमेशा
अपने लोगों पर अपने आप पर
और अपने ईश्वर पर
विश्वास रखना चाहिए
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


किसी को ये ख़ौफ़ ,
कि ख़ुदा देख न ले,

किसी की ये आरज़ू ,
कि ख़ुदा देखता
रहे…

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


रिश्ते मन से बनते है बातों से नही,
कुछ लोग बहुत सी बातो के बाद भी अपने नही होते
और कुछ शांत रहकर भी अपने बन जाते है …

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


जीवन में हम
अपनी
“Image”
कितनी भी अच्छी बनाने की कोशिश करें तो भी
“Quality”
सामने वाले व्यक्ति के मन की
” Clearity”
पर निर्भर करती है।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


अच्छे व्यक़्ति अवश्य बनें
लेकिन इसे साबित करने में
अपना कीमती समय नष्ट न करें
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


एहसासों के पांव नहीं होते,
फिर भी दिल तक पहुंच ही जाते हैं!

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻


सुख के लालच में ही,
नये दु:ख का,
जन्म होता है।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


“पैसा” घर का “मेहमान” है।
और “एकता” घर की “ममता।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻


रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं…

दिल की शुद्धि होनी चाहिये…

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


क्षमा केवल गलती का मरहम हो सकता है, विश्वास तोड़ने का नहीं…. *इसलिये जीवन मे ध्यान रहे कि हम कोई गलती भले ही करें पर किसी का विश्वास न तोड़े….. *क्योंकि माफ करना फिर भी सरल हैं पर भूलना व पुन: विश्वास करना असंभव है!

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


उम्र की दहलीज पर
जब सांझ की आहट होती है

तब ख्वाहिशें थम जाती हैं
और सुकून की तलाश बढ़ जाती है।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों,

किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है ॥
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


हवाएं मौसम का
रुख बदल देती हैं,,

और दुआएं मुसीबत का ।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


“कोई मुझ से पूछ बैठा,
‘बदलना’ किस को कहते हैं..?

सोच में पड़ गया हूँ मिसाल किस की दूँ..?
“मौसम” की या “अपनों” की”…..


सीमा तो
अहम की होती है,
समर्पण की कोई
सीमा नहीं होती ||
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


जो दर्द के असर को बेअसर कर दे,
मुझे लगता है, दोस्ती उसको कहते है।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


यदि अपना परिचय खुद देना पड़े, तो समझ लेना की…. सफलता अभी दूर है।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


संसार का सबसे सुरक्षित बीमा है
परमात्मा का भरोसा।

बस याद रखें……
किश्त समय से भरते रहें।
सुबह और शाम *
सेवा, सुमिरन, सत्संग करते रहें
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


जब तक हम बच्चे थे ,
बडो की बात मानने का कल्चर था…
जब हम बडे हुए,
बच्चो की बात मानने का कल्चर आ गया ….

हमारी तो किसी ने सुनी ही नही ..ll
🤔🤔😆😆😆


डिग्रियाँ तो शिक्षा प्राप्ति के ख़र्चों की रसीदें मात्र हैं,

वास्तविक शिक्षा तो वही है,

जो आचरण से झलकती है ।।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


दो हिस्सों में बँटी है;
ज़िंदगी सारी,
अभी उम्र नहीं है;
और;
अब उम्र नहीं है ।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


खुश रहने का मतलब यह नहीं है
की
सब कुछ ठीक है।
इसका
मतलब यह है कि आपने अपने दुखों से ऊपर उठकर जीना सीख लिया है।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


कामयाबी के सफ़र में धूप बड़ी काम आयी !

छाँव अगर होती तो कबके सो गए होते !!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


कुछ रिश्ते सिर्फ रिश्ते नहीं,
दिल का सुकून होते है
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


रात को फूल को भी नही मालूम
की उसे सुबह मंदिर जाना है या शमशान

इसलिये जिंदगी जितनी
जिओ मस्ती से जीओ।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


इंसान वही श्रेष्ठ है…जो बुरी स्थिति में फिसले नहीं.. एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं..
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


‘रिश्ते’ और ‘रास्ते’ के बीच,
एक अजीब रिश्ता होता है।
कभी ‘रिश्तों’ से ‘रास्ते’ मिल जाते है,
और कभी
‘रास्तों’ में ‘रिश्ते’ बन जाते हैं!
इसीलिए चलते रहिये और रिश्ते निभाते रहिये
खुशियाँ तो चन्दन की तरह होती हैं,
दूसरे के माथे पे लगाओ तो अपनी उंगलियाँ भी महक जाती हैं…….
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


मुझ पर दोस्तों का प्यार,यूँ ही उधार रहने दो…
बड़ा हसीन है ये कर्ज,मुझे उनका कर्जदार रहने दो !!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


बड़ी रौनक होगी आज भगवान के दरबार में
एक फरिश्ता पहुंचा है जमीं से आसमान में..💐

🕉शांति🕉


किसी को ये ख़ौफ़ ,
कि ख़ुदा देख न ले,

किसी की ये आरज़ू ,
कि ख़ुदा देखता ही रहे..।।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


खुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,

जो इंसान की तरह इंसानों से मिलते हैं,

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


उम्र का बढ़ना तो, दस्तूर- ए जहाँ है..!!
महसूस ना करो तो, बढ़ती कहाँ है..!!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


रिश्तों में मिठास रखने के लियें
सिर्फ एक ही शर्त है ,
दिल इस्तेमाल करे ,
दिमाग़ नहीं
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


जिसकी मस्ती ज़िंदा है उसकी हस्ती ज़िंदा है…

वरना यूँ समझ लो कि वह ज़बरदस्ती ज़िंदा है…
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


किसी ने पूछा
दिल की खूबी क्या है

हमने कहा …

हजारों ख्वाहिशों के नीचे
दबकर भी धड़कता है
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


अच्छा ज़रूर बनें
मगर..
साबित करने की
कोशिश ना करें…….
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


जिंदगी की हकीकत को
बस, इतना ही जाना है , , ,

दर्द में अकेले है , , ,
और
खुशीओं में जमाना है . . .
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


जिंदगी जब “मायूस” होती है

तभी “महसूस” होती है..
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼



 

Author Info

OmNandaChaur Darbar

The only website of OmDarbar which provide all information of all Om Darbars