आँखे बंद करू या खोलूं – बापू श्रद्धा राम जी भजन
आँखे बंद करू या खोलूं, दर्शन दे दो श्रद्धाराम,
दर्शन दे दो श्रद्धाराम,
मेरे अंदर तेरी लहरें, रिश्ता है सदियों का, जैसे एक नाता होता है , सागर से लहरो का, मैं करु साधना तेरी, ऐसा साधन दो भगवान,
आँखे बंद करु या…….
मेरी माँग है बड़ी साधारण, दिल में आके रहना, मैं सबमें देखूं तुझको, ऐसा दर्पण दो भगवान,
आँखे बंद करु…..
हम सब सेवादार तुम्हारे, दासा दास तुम्हारे, जीवन के दिन कट जायेगे, बापू जी तेरे सहारे, ना छोड़ू दामन तेरा, ऐसी शक्ति दो भगवान,
आँखे बंद करु या…….