🕉
🌷जय बापू दी जी🌷
बापू जी दी प्यारी,लाडली संगत जी,
परम पूज्यनीय,परम श्रद्धेय 108
बापू ओम नारायण दत्त जी महाराज जी के,मंदिर श्री ओम दरबार, मलोट, में
वार्षिक महायज्ञ में पहुंचे नंदाचौर दरबार के गद्दी नशीन परम सम्मानित बापू अश्विनी शर्मा जी महाराज जी के दर्शनों को मलोट,अबोहर,फाजलका,गिदड़वा, सिरसा,जीरा,मोगा,जलालाबाद तथा मुक्तसर अदि नगरों की संगत उमड़ पड़ी व महाराज जी का मलोट दरबार में प्रथम बार पहुँचने पर भव्य अभिनन्दन किया !
श्री हरनाम श्रद्धा सत्संग सभा,मलोट,
ने भी परम आदरणीय बापू अश्विनी शर्मा जी महाराज जी का तथा आयी हुई समूह संगत का बैंड बाजों के साथ स्वागत किया तथा ईश्वर स्वरुप बापू ओम नारायण दत्त जी महाराज जी का कोटि कोटि धन्यवाद किया !
कार्यक्रम की सफलता में सहयोगी रहे सभी बापू जी के सेवादारों का भी सभा ने बहुत बहुत आभार व्यक्त किया तथा बापू जी के चरणों में निवेदन किया क़ि सारी संगत पे हमेशा अपनी कृपा बनाये रखें !
महाराज जी ने परम पिता बापू ओम जी महाराज जी के पावन महायज्ञ की सारी संगत को बधाई दी !
शुभ कामनाओं सहित ,
निवेदक:-श्री हरनाम श्रद्धा सत्संग सभा
मलोट , पंजाब !